पिछले एक महीने से लगातार प्याज की कीमतों में इजाफे के बाद अब आलू के दाम भी बढ़ गए हैं। अचानक आलू के दाम बढ़ने से आमजनों में संकट की स्थिति है। थोक बाजार में जहां आलू 18 से 24 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है वहीं फुटकर बाजार में इसकी कीमत 24 से 28 रुपये तक पहुंच गई है। हरी सब्जियों के महंगे होने पर आम लोगों की थाली में आलू और प्याज दिखाई देता है।
पिछले एक महीने से प्याज के दाम में काफी इजाफा हुआ है। अब आलू की बढ़ी कीमतों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। एक सप्ताह पहले 14 से 18 रुपये में बिकने वाला पुराना आलू शनिवार को महेवा मंडी में 18 से 22 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया। नए आलू के दाम 18 से 24 रुपये प्रति किलो हो चुके हैं। व्यापारियों ने बताया कि पुराने आलू का स्टॉक खत्म हो रहा है। नए की आवक शुरू हो चुकी है लेकिन अब भी भी पुराने आलू की मांग ज्यादा है। मांग अधिक होने की वजह से पुराने आलू के दाम में तेजी आई है। नया आलू जल्दी खराब हो जाता है ऐसे में व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ये है आलू की कीमतें
नया सफेद 18 से 20 रुपये प्रति किलो
नया लाल 22 से 24 रुपये प्रति किलो
पुराना सफेद 18 रुपये प्रति किलो
पुराना लाल 22 रुपये प्रति किलो
व्यापारियों से बातचीत
मंडी में आलू की भरपूर आवक हो रही है। लेकिन पुराने आलू की मांग ज्यादा है। ऐसे में पुराने आलू के दाम में थोड़ी तेजी है। - फिरोज अहमद राइन, व्यापारी
नए आलू जल्दी खराब हो जाते हैं। खराब होने पर व्यापारियों को ज्यादा नुकसान होता है। जल्द ही आलू के दाम कम हो जाएंगे। -
पुराने आलू की मांग ज्यादा है। वहीं पुराने आलू की आवक नए की तुलना में कम है। इसलिए आलू के दाम में मामूली तेजी दिख रही है।
पुराने आलू का स्टॉक समाप्त हो रहा है। इसलिए आलू के दाम में थोड़ी तेजी आई है। जल्द ही लोगों को बढ़े हुए दामों से राहत मिल जाएगी।