राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को गोरखपुर आएंगी।

 


महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को गोरखपुर आएंगी। राज्यपाल के गोरखपुर आगमन के पूर्व उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम पांच बजे ही गोरखपुर आ जाएंगे। मंगलवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतिम दिन मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की सीएम योगी अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार की सुबह 8.55 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगी। इस बात की संभावना है कि मुख्यमंत्री स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करें। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में सुबह 10.30 बजे से मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत होगी। राज्यपाल शिक्षा परिषद के छात्रों एवं शिक्षकों को आशीर्वचन प्रदान करेंगी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राज्यपाल 1.30 बजे लखनऊ लौट जाएंगी। मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम तक मंदिर में ही रहेंगे। मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम जनता दर्शन कार्यक्रम में सुबह सात बजे शामिल होंगे।