सात गुनहगारों को नोटिस

गोरखपुर,  ओवरलोड ट्रकों से वसूली के मामले में आरोपित गाजीपुर के एआरटीओ समेत मिर्जापुर, जौनपुर और भदोही में कार्यरत आरोपितों को स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) ने नोटिस जारी किया है।


गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही रवाना हुए सिपाही


रविवार को बेलीपार थाने के सिपाही नोटिस लेकर रवाना हुए। सभी आरोपितों को तीन दिन के भीतर सीओ कैंट कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराना है। 24 जनवरी को बेलीपार थाने में दर्ज हुए मुकदमे में गाजीपुर के एआरटीओ रामसिंह यादव, मिर्जापुर आरटीओ के सिपाही विपिन चौधरी, पिंटू यादव, भदोही आरटीओ के सिपाही योगेंद्र सिंह, जौनपुर आरटीओ के सिपाही अनिल पटेल, पाठक और पंकज सिंह का नाम है।


आरोप है कि गैंग सरगना मधुबन होटल के मालिक धर्मपाल सिंह और सिब्बू ढाबा के संचालक मनीष के साथ मिलकर यह लोग ओवरलोड ट्रकों को पार कराते थे। एसटीएफ ने एसआइटी को जांच में आरोपितों के खिलाफ मिले साक्ष्य भी दिए हैं, जिसे उनके सामने रखा जाएगा


शुक्रवार को इनको भेजी गई थी नोटिस


एसआइटी प्रभारी/सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने शुक्रवार को मऊ के एआरटीओ अवधेश सिंह, पीटीओ मानवेंद्र सिंह, सिपाही चंद्रजीत, रमेश पटेल, चंद्रपाल यादव और प्राइवेट ड्राइवर कमालू, आजमगढ़ के एआरटीओ संतोष सिंह, सिपाही लल्लन गौड़ को नोटिस भेजी थी। सीओ कार्यालय से नोटिस लेकर गए सिपाही ने आरोपितों के न मिलने पर जिलाधिकारी व आरटीओ कार्यालय में नोटिस रिसीव कराया है।