सोमवार की रात संदिग्ध हाल में एक महिला की मौत

बस्ती । जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैहार गांव में सोमवार की रात संदिग्ध हाल में एक महिला की मौत हो गई। उक्त महिला की मौत की खबर सुनकर पहुंचे एक अन्‍य शख्‍स की भी मौके पर ही मौत हो गई । जिससे दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है। 
बताते चलें कि मृतका किरन (40वर्ष)  के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्‍या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुरालवालों का किरण के प्रति व्‍यवहार ठीक नहीं था और सोमवार की रात में परिवार में बड़ा झगड़ा हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी कि तभी किरन की मौत खबर सुनकर वहां पहुंचे 75 वर्षीय रामकरन को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उन्होनें दम तोड़ दिया।  एक साथ दो मौतों से पूरा गांव गमगीन है व दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।