कहा-मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्‍त नहींं

गोरखपुर,  प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद मेले का अवलोकन कर जिम्मेदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के इलाज लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।


मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज पर स्वास्थ्य मंत्री ने मेले का अवलोकन कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डा. एसके तिवारी, कैंपियरगंज के सीएचसी के प्रभारी डा. भगवान दास, डा. आरके शुक्ला, डा. नंद कुमार, डा. शाहिद गिलानी, डा. एसके शुक्ला, प्रभात मद्धेशिया आदि मौजूद रहे। जैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास पुष्टाहार विभाग का पोषण से भरपूर स्टाल देखने को मिला। सीडीपीओ महेंद्र कुमार चौधरी ने अशरफपुर व पतरा में लगे आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। डॉ. जेपी कुशवाहा, डॉ. अरुण कुमार, डीडी भारती आदि मौजूद रहे।